Jamshedpur. 15 सितंबर से टाटानगर स्टेशन से शुरू होने वाले टाटा- बरहमपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. टाटा-बरहमपुर वंदे भारत का ट्रायल 8 सितंबर को होगा. ट्रायल को लेकर समय भी जारी कर दी गयी है. टाटा-बरमपुर सुबह 5.20 बजे खुलेगी और दोपहर 2.30 बजे बरहमपुर पहुंचेगी और बरहमपुर से उसी दिन दोपहर 3. 00 बजे खुलेगी और रात 11.55 बजे टाटानगर पहुंचेगी. सारे स्टॉपेज पर दो-दो मिनट रुकेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर स्टेशन से हरी झंडी दिखायेंगे. रैक शुक्रवार को टाटानगर पहुंचा, जिसे स्टेशन के शंटिंग लाइन में रखा गया है. इसकी सफाई शुरू की गयी है. ट्रेन की टेस्टिंग हो गयी है. टाटानगर स्टेशन पर वंदे भारत के मेंटेनेंस के लिए यार्ड भी बनाया गया है. इसके लिए एक्सपर्ट की टीम और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गयी है.
टाटा-बरहमपुर : ट्रायल का रूट और समय सारिणी
सुबह 5.20 बजे – टाटानगर से खुलेगी
सुबह 6.10 बजे – चाईबासा
सुबह 7.00 बजे – डंगुवापोशी
सुबह 7.43 बजे – बांसपानी
सुबह 8.30 बजे – नयागढ़
सुबह 8.54 बजे – केंदूझारगढ़
सुबह 9.34 बजे – हरीचंदनपुर
सुबह 10.35 बजे – जखपुरा
सुबह 11.23 बजे – कटक
दोपहर 11.57 बजे – भुवनेश्वर
दोपहर 12.17 बजे – खुर्दा रोड
दोपहर 1.37 बजे – बालुगांव
दोपहर 2.30 बजे – बरहमपुर पहुंचेगी
बरहमपुर-टाटा : ट्रायल का रूट और समय
दोपहर 3. 00 बजे- बरहमपुर से खुलेगी
दोपहर 3.37 बजे – बालुगांव
शाम 4.29 बजे – खुर्दा रोड
शाम 4.50 बजे – भुवनेश्वर
शाम 5.20 बजे – कटक
शाम 6.12 बजे – जाखरपुर
शाम 7.14 बजे – हरीचंदनपुर
रात 8.16 बजे – केंदूझारगढ़
रात 8.48 बजे – नयागढ़
रात 9.11 बजे – बांसपानी
रात 9.53 बजे – डंंगुवापोशी
रात 10.43 बजे – चाईबासा
रात 11.55 बजे – टाटानगर पहुंचेगी.