Jamshedpur. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में शनिवार को रतन टाटा का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान प्रबंधन, यूनियन के पदाधिकारियों, कमेटी मेंबरों, स्कूली बच्चों सहित महिलाओं ने दिवंगत रतन टाटा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बच्चों को टॉफी भेंट की गयी. इस अवसर पर अंजनी सूत मंडली की ओर से सुंदरकांड पाठ की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो उठा. कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, ईआर हेड सौमिक रॉय, एडमिन हेड वीएन सिंह, जीएम राजीव बंसल , संजय सिन्हा, विष्णु दीक्षित, टाउन हेड रजत सिंह, जीजी मंडल, विजय कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ संजय लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.
रतन टाटा के जन्मदिन के अवसर पर मुंबई में आयोजित बोर्ड के कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह शामिल हुए. दोनों नेताओं को बोर्ड के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. आमंत्रण मिलने पर यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह जमशेदपुर से मुंबई पहुंचे. वहां बोर्ड द्वारा आयोजित समारोह में टाटा समूह के सभी वरीय पदाधिकारी, टाटा समूह के विभिन्न यूनियनों के प्रमुख लोग शामिल हुए.