खूंटी. पुलिस ने तोरपा बाजार टांड़ निवासी शशि भूषण साहू के घर में शुक्रवार की रात छापेमारी कर वहां किरायेदार के रूप में रह रहे दो युवकों के पास से 15 किलो 550 ग्राम अवैध अफीम और 14 लाख 58 हजार रुपये नकदी बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है. बरामद अफीम की एनसीबी द्वारा अनुमानित दर 77 लाख 75 हजार रुपये बताई गई है. मौके पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार आरोपितों में अड़की थानांतर्गत हेंदेहस्सा गांव निवासी जोहन नाग और कुडुंबदा गांव निवासी अल्बर्ट कंडीर शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने दो बाइक, एक स्कूटी और पांच मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं. यह जानकारी खूंटी के एसडीपीओ वरुण रजक ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि तोरपा बाजार टांड़ में एक किराए के मकान पर रहने वाले अड़की के जोहन नाग अपने कमरे में बड़ी मात्रा में अफीम रखे हुए है. अफीम को बेचने के लिए वह अपने एक दोस्त के साथ बाहर जाने की फिराक में है. सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए खूंटी एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब वहां छापेमारी की तो पुलिस को यह सफलता मिली. गिरफ्तार आरोपितों ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध अफीम का कारोबार करने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार कर ली है.
बताया गया कि गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध हजारीबाग जिले के चौपारण थाने में भी गत सात नवंबर को एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
छापेमारी टीम में खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक के अलावा तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय सहित तोरपा थाना के रिजर्व गार्ड ओर सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.