Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Kolhan के दो दिग्गज नेताओं का नया राजनीति सफर शुरू… विधायक रामदास आज बन जायेंगे मंत्री, तो चंपाई हो जायेंगे भाजपाई

Jamshedpur. घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में चंपाई सोरेन की जगह लेंगे. यह घटनाक्रम बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा झामुमो, मंत्री और विधायक के पद से इस्तीफा देने के बाद हुआ है. चंपई सोरेन के शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना है. राज्य सरकार के अधिकारी ने बताया कि घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन चंपई सोरेन की जगह लेंगे. 30 अगस्त को रामदास सोरेन रांची में दोपहर 11 बजे के आसपास कैबिनेट मंत्री का शपथ लेंगे. इस बात का संकेत खुद विधायक रामदास सोरेन ने भी दिया है. गुरुवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गालूडीह दौर पर पहुंचे विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि हां, सीएमओ से सूचना आयी है, मुझे शुक्रवार को रांची बुलाया गया है, रांची से सूचना है कि कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलायी जायेगी.

दरअसल, कोल्हान में चंपाई सोरेन के बाद रामदास सोरेन दूसरे नंबर के बड़े नेता झामुमो में हैं. चंपाई सोरेन से इस्तीफा देने से रामदास सोरेन को उनके जगह कैबिनेट में जगह देने की तैयारी पूरी कर ली गयी है . पिछले महीने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने वाले चंपई सोरेन ने बुधवार को झामुमो छोड़ दी थी. चंपई ने दावा किया कि झामुमो की वर्तमान कार्यशैली और नीतियों ने उन्हें पार्टी को छोड़ने के लिए मजबूर किया, जिसमें उन्होंने कई वर्षों तक काम किया. उन्होंने राज्य विधानसभा के विधायक और झारखंड मंत्रिमंडल के मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया.  चंपई सोरेन दो फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे। हेमंत सोरेन के जमानत पर रिहा होने के बाद चंपई पद त्याग दिया और सोरेन ने जुलाई में फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. विधायक रामदास सोरेन ने चंपई सोरेन पर कहा कि उनके साथ मेरा बचपन और युवा बीता है. हमलोगों ने एक साथ झारखंड आंदोलन में काफी संघर्ष किया  है. उन्होंने जो कदम उठाया उस पर पार्टी ने उन्हें पुनर्विचार करने को कहा है. पार्टी ने उन्हें शुरू से पूरा सम्मान दिया. इसमें कोई दो राय नहीं है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now