New Delhi. वैभव सूर्यवंशी की लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी से भारत ने अंडर-19 एशिया कप वनडे के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां श्रीलंका को 170 गेंद शेष रहते सात विकेट से शिकस्त दी. श्रीलंका की पारी को 46.2 ओवर में 173 रन पर समेटने के बाद भारत ने सूर्यवंशी की 36 गेंद में 67 रन की ताबड़तोड़ पारी के बूते तीन विकेट गंवा कर महज 24.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने अपनी पारी में पांच छक्के और छह चौके लगाये. रविवार को दुबई में खेले जाने वाले फाइनल में भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी. बांग्लादेश ने एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए मिले 117 रन के लक्ष्य को महज 22.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत की ओर से आयुष म्हात्रे ने 34 रन, सी आंद्रे सिद्धार्थ ने 22 रन व कप्तान मोहम्मद अमान ने नाबाद 25 रन बनाये.
Under-19 Asia Cup: बिहार के सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 एशिया कप वनडे के सेमीफाइनल में
Related tags :