Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Bahragoda में बारिश के बीच कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गयी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार

Bahragoda. आगामी समय में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर भाजपा ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को झारखंड का प्रभार सौंपा गया है. जिसके चलते पूर्व सीएम जनसभा को संबोधित करने झारखंड के बहरागोड़ा पहुंचे.थे. लौटने के क्रम में शिवराज सिंह चौहान की कार कीचड़ भरे गड्ढे में फंस गई. यह देख मंत्री की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए. कड़ी मशक्कत के बाद भी कार का पहिया गड्ढे से बाहर नहीं निकला. उसके बाद कार में बैठे शिवराज सिंह सहित अन्य लोगों को कार से उतरना पड़ा, तब जाकर कार के पहिये को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका. पुलिस के मुताबिक, यह घटना तब हुई, जब शिवराज बहरागोड़ा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘परिवर्तन’ रैली को संबोधित करने के बाद हेलीपैड लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के बीच चालक पानी से भरी सड़क पर गड्ढों का अंदाजा नहीं लगा सका, जिससे कार फंस गयी. कार फंसने के बाद शिवराज छाता लेकर बाहर आए और स्थानीय लोगों से बात की. उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजित कुमार कुजूर ने बताया कि शिवराज सुरक्षित रूप से हेलीपैड पहुंचे और हेलीकॉप्टर से रांची लौट गए.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now