Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Union Cabinet: केंद्रीय कैबिनेट ने जमशेदपुर -पुरुलिया-आसनसोल समेत 6456 करोड़ की तीन रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी

Ranchi. केंद्रीय कैबिनेट ने जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल समेत तीन रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी. इन तीनों रेल परियोजनाओं पर करीब 6456 करोड़ रुपए खर्च होंगे. ये परियोजनाएं झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ को कवर करेंगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज रेलवे के तीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंजूरी दी है. इनमें जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल रेल लाइन शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कई अहम निर्णय लिए गए.

इन परियोजनाओं को मंजूरी

तीन रेल परियोजनाओं में झारखंड और पश्चिम बंगाल की जमशेदपुर-पुरुलिया-आसनसोल रेल लाइन है. 121 किलोमीटर रेल लाइन पर 2170 करोड़ रुपए खर्च होंगे. ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सरडेगा-भालुमुंडा नयी रेल लाइन है. इसके तहत 37 किलोमीटर रेल लाइन पर 1360 करोड़ रुपए खर्च होंगे. तीसरी रेल परियोजना में ओडिशा की बरगढ़ रोड-नावापाड़ा रोड नयी लाइन है. इसके तहत 138 किलोमीटर रेल लाइन पर 2926 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

तीन में दो नयी रेल लाइनें

केंद्र सरकार द्वारा मंजूर रेल मंत्रालय की तीन रेल परियोजनाओं में दो नयी रेल लाइनें हैं, जबकि तीसरी रेल परियोजनाओं में मल्टी ट्रैकिंग प्रोजेक्ट शामिल है. ये रेल परियोजनाएं चार राज्यों को कवर करेंगी. इनमें झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सात जिले शामिल हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now