National NewsSlider

UPI Lite से ₹1000 तक का पेमेंट शुरू, मिलेगा ऑटो टॉप-अप, अब यूजर्स ज्यादा भुगतान कर पायेंगे

New Delhi. यूपीआइ लाइट प्लेटफॉर्म में दो बड़े बदलाव हो गये हैं. इससे यूपीआइ लाइट यूजर्स ज्यादा भुगतान कर पायेंगे. आरबीआइ ने इसकी लेनदेन की सीमा भी बढ़ा कर 1000 रुपये कर दी है. दूसरे बदलाव के तहत यूपीआइ लाइट का बैलेंस एक तय सीमा से नीचे चले जाने पर नये ऑटो टॉप-अप फीचर से इसमें फिर से पैसे जुड़ जायेंगे. इससे मैनुअल टॉप-अप की जरूरत खत्म हो जायेगी, जिससे यूपीआइ लाइट की मदद से बिना रूके पेमेंट किया जा सकेगा. आरबीआइ ने यूपीआइ लाइन की अधिकतम लेनदेन सीमा को 500 रुपये से बढ़ा कर 1,000 रुपये कर दिया है. इसके अतिरिक्त, इसकी वॉलेट सीमा को भी 2,000 रुपये से बढ़ा कर 5,000 रुपये कर दिया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now