Crime NewsJharkhand NewsSlider

गढ़वा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, पथराव में डीएसपी घायल, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले और किया लाठीचार्ज

गढ़वा. दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर गढ़वा में फिर बवाल हो गया. विसर्जन को लेकर विवाद की दूसरी घटना भंडरिया थाना क्षेत्र के मदगड़ी गांव में रविवार काे दोपहर बाद हुई. विसर्जन जुलूस को लेकर यहां विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठी चार्ज करना पड़ा. अपुष्ट खबरों के अनुसार पुलिस ने फायरिंग भी की है. ग्रामीणों ने भी पुलिस पर जमकर पथराव किया. इस घटना में गढ़वा के डीएसपी राहुल बड़ाईक सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. डीएसपी को सिर में चोट लगी है. बावल की खबर के बाद गढ़वा से एसपी दीपक पांडे भी मदगड़ी गांव में पहुंचे. वहां देर शाम तक तनाव की खबर है. ग्रामीण दुर्गा मूर्ति विसर्जन को तैयार नहीं हैं.

बताया जाता है कि ग्रामीण बृजेश्वर साहू के घर के रास्ते से मूर्ति विसर्जन जुलूस निकालना चाह रहे हैं लेकिन इस रास्ते में दूसरे समुदाय के तीन-चार लोगों के घर हैं. ये लोग इस रास्ते से जुलूस निकालने से रोक रहे हैं. रास्ता रोके जाने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और मूर्ति विसर्जन से इनकार कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़वा से डीएसपी राहुल पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. उनका कहना था कि हमलोग बृजेश्वर साहू के घर के रास्ते से ही जुलूस लेकर जाएंगे. दो-तीन लोगों के विरोध के कारण वह जुलूस का विसर्जन नहीं करेंगे क्या. बात इतनी बढ़ गई कि ग्रामीण उग्र हो गए.

ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से पहले आंसू गैस के गोले छोड़े गए. फिर लाठीचार्ज किया गया. लाठीचार्ज के बाद भगदड़ मच गई. इसी गांव के रहने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर महतो का कहना है कि पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है, जिससे कई लोग घायल हो गए हैं. फायरिंग भी की गई है, जिससे एक युवा घायल हुआ है. मदगड़ी गांव में भारी तनाव है. लोग मूर्ति विसर्जन को तैयार नहीं हैं. एसपी दीपक पांडे ग्रामीणों को समझने का प्रयास कर रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now