National NewsSlider

UPSC Mains Exam: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, 2,845 अभ्यर्थी हुए सफल

New Delhi. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और अन्य केंद्रीय सेवाओं के समूह ए और बी पदों के लिए परीक्षार्थियों के चयन हेतु सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए. लगभग 2,845 अभ्यर्थी सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में सफल हुए. कुल 13.4 लाख से अधिक परीक्षार्थियों में से इस साल 16 जून को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 में 14,625 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे.

आयोग ने एक बयान में बताया कि परिणाम 20 से 29 सितंबर तक आयोजित परीक्षाओं के आधार पर घोषित किए गए. यूपीएससी ने बताया कि मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं (समूह ए और बी) में चयन के लिए व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) चरण में जाने के योग्य हैं.

बयान में कहा गया है कि इन परीक्षार्थियों की उम्मीदवारी अनंतिम है, बशर्ते वे सभी तरह से योग्य पाए जाएं. इन परीक्षार्थियों के साक्षात्कार की तिथियां बाद में अधिसूचित की जाएंगी. साक्षात्कार नयी दिल्ली में धौलपुर हाउस स्थित यूपीएससी कार्यालय में आयोजित किया जाएगा. व्यक्तित्व परीक्षण का कार्यक्रम तदनुसार उपलब्ध कराया जाएगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now