Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Vande Bharat: टाटा-पटना वंदे भारत,में पहले दिन 600 यात्री और स्कूली बच्चे करेंगे सफर, आदिवासी लोको पायलट चलायेंगे ट्रेन

Jamshedpur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे. पीएम टाटा-पटना को भी टाटानगर स्टेशन से हरी झंडी दिखायेंगे. पीएम मोदी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के पहले सीधे ट्रेन के बोगी सी 1 में जायेंगे. वहां पहले स्कूली बच्चों से मिलेंगे. इसके बाद वे लोको पायलट के सेक्शन में जाकर देखेंगे. लोको पायलटों से बातचीत करने के बाद फिर हरी झंडी दिखायेंगे. टाटानगर से चलकर पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखायेंगे.

जिस ट्रेन को वे हरी झंडी दिखायेंगे, उसका परिचालन आदिवासी महिला और पुरुष लोको ड्राइवर करेंगे. महिला लोको पायलट लुटिया भगत और पुरुष लोको पायलट सुनिका मुंडा इसका परिचालन करेंगे. इसके अलावा ट्रेन में करीब 600 यात्री सवार होंगे, जिसमें क्विज के विजेताओं को जगह दी जायेगी. सी 1 में 30 बच्चे होंगे जबकि 14 लोकल अचीवर बच्चे को ट्रेन की यात्रा करायी जायेगी. 76 अवार्ड विनर बच्चे सी 2 बोगी में होंगे, जो पूरे राज्य के स्कूलों से बुलाये गये है. पीएम मोदी सारे लोगों से बात करने के बाद फिर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now