- -पीएम जन मन योजना के तहत कराया जायेगा इन सड़कों का निर्माण
Ranchi. सरायकेला-खरसावां समेत राज्य के सात जिलों के जनजातीय क्षेत्रों में 126 किमी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. सर्वे के बाद इसका चयन किया गया है. इसमें चतरा, दुमका, गुमला, जामताड़ा, लातेहार, पलामू व सरायकेला-खरसावां जिले की सड़कों का चयन किया गया है. इन सड़कों का निर्माण पीएम जन मन योजना के तहत कराया जायेगा. इसे राज्य में झारखंड स्टेट रुरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी के माध्यम से बनाया जायेगा. केंद्र की योजना के तहत जनजातीय क्षेत्रों में सड़क निर्माण की स्वीकृति दी जा रही है. इसके तहत अब तक इन सड़कों का चयन किया गया है. वहीं शेष जिलों में सड़क निर्माण के लिए सर्वे कराया जा रहा है. सड़कों का चयन हो रहा है. इस माह के अंत तक सड़कों का चयन कर लिया जायेगा. फिर इसके निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.