Breaking NewsFeaturedJharkhand News

सरायकेला-खरसावां जिले के टाटा-कांड्रा रोड स्थित विनायक गार्डन बिल्डर पर लगा सरकारी भूमि का अतिक्रमण का आरोप

सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के टाटा-कांड्रा मेन रोड स्थित मंगलम सिटी और विनायक गार्डन के बीचो-बीच एक रास्ता सतबहिनी, जमालपुर ,धीराजगंज तथा जुल्मटार्ड की ओर जाती हैl इस रास्ते में हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन आना-जाना करते हैं l उसी रास्ते से होकर बरसात का सारा पानी, सरकारी प्लॉट संख्या 113 से होकर निकलता था लेकिन विनायक गार्डन नामक भवन निर्माण कंपनी (बिल्डर) द्वारा चारदीवारी खड़ा कर दिए जाने से पानी निकासी नहीं हो पा रही है और आम लोगों का रास्ता जलमग्न हो गया है, जिससे वहां से गुजरने वाले बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है l

स्थानीय लोगों ने इस संबंध में  सामूहिक रूप से एक शिकायत पत्र गम्हरिया अंचल के अंचलाधिकारी को कार्यवाही हेत दिया गया है l शिकायत पत्र में ग्राम वासियों का आरोप है कि  विनायक गार्डन बिल्डर द्वारा सरकारी भूमि का अतिक्रमण किए जाने से जलजमाव  हो रहा है, अतः विनायक गार्डन नामक बिल्डर से सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए l पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि गांव के आस्था के प्रतीक जाहेर थान के जमीन का भी अतिक्रमण कर छोटा कर दिया गया है ,जिसका प्लॉट नंबर 115 है l लोगों का आरोप है कि इसके अलावा चार सरकारी प्लॉट को भी विनायक गार्डन द्वारा अतिक्रमण किया गया हैl ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से तैयार किए गए उपरोक्त शिकायत पत्र की प्रति सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त, सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी एवं आदित्यपुर नगर निगम के  अपर नगर आयुक्त को भी उचित कानूनी कार्रवाई हेतु दिया गया है l

अब देखना है कि विनायक गार्डन बिल्डर पर जो आरोप लगा है उसकी पुष्टि जांच में हो पाती है अथवा नहीं l

Share on Social Media