Jamshedpur NewsJharkhand News

पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित

पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित

पश्चिम सिंहभूम जिले में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन 02 नगर परिषद क्षेत्र सहित 12 प्रखंडों में किया गया। जिसके तहत चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 06 बड़ी बाजार लाल मस्जिद के प्राथमिक विद्यालय गेट इस्लामिया स्कूल, चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड न० 07 के म० व० पापड़हाता, चक्रधरपुर प्रखंड के पंचायत कोलचोकडा़, सदर चाईबासा प्रखंड के पंचायत बादुड़ी, नोवामुंडी प्रखंड के पंचायत किरीबुरू, जगन्नाथपुर प्रखंड के पंचायत तोडांगहातु, मनोहरपुर प्रखंड के पंचायत कोलपोटका, बंदगांव प्रखंड के पंचायत नकटी, झींकपानी प्रखंड के पंचायत जोडा़पोखर,आनंदपुर प्रखंड के पंचायत बिंजू, गुदड़ी प्रखंड के पंचायत गुलीकेरा, मंझारी प्रखंड के पंचायत भागाबिला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा जनता से आवेदन प्राप्त किए गए और परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया।

आज आयोजित विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड न० 06 बड़ी बाजार लाल मस्जिद के प्राथमिक विद्यालय गेट इस्लामिया स्कूल में कुल 534 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 104 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 438 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है।

चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड न० 07 के म० व० पापड़हाता कुल 1812 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 1284 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 528 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है।

चक्रधरपुर प्रखंड के पंचायत कोलचोकडा़ मे कुल 8938 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 3191 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 5745 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है।
सदर चाईबासा प्रखंड के पंचायत बादुड़ी में कुल 1365 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 342 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 1013 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है।

नोवामुंडी प्रखंड के पंचायत किरीबुरू में कुल 2926 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 102 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 2822 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है।

जगन्नाथपुर प्रखंड के पंचायत तोडांगहातु में कुल 3059 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 1930 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 1116 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है।
मनोहरपुर प्रखंड के पंचायत कोलपोटका में कुल 2791 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 2664 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 126 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है।
बंदगांव प्रखंड के पंचायत नकटी में कुल 1329 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 293 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 918 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है।
झींकपानी प्रखंड के पंचायत जोडा़पोखर में कुल 2318 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 960 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 1356 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है।
आनंदपुर प्रखंड के पंचायत बिंजू में कुल 1423 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 433 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 989 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है।
गुदड़ी प्रखंड के पंचायत गुलीकेरा में कुल 234 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 334 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है। मंझारी प्रखंड के पंचायत भागाबिला में कुल 1276 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 700 आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। शेष 566 आवेदनों पर अग्रिम प्रक्रिया जारी है।

=========================
कुमार मनीष, संपर्क नंबर- 9852225588

Share on Social Media