Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

West Singhbhum: IG अखिलेश झा पहुंचे गुदड़ी, नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश, लोढ़ाई और औरंगा भी गये, कैंप में जवानों का हौसला बढ़ाया, ग्रामीणों से की बात

Chakardharpur. पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाने की तैयारी है. स्थिति का जायजा लेने शुक्रवार को दक्षिण छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) अखिलेश झा गुदड़ी पहुंचे. अधिकारियों के साथ बैठक की. घटना और की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. सर्च अभियान तेज करने का निर्देश दिया. अभियान के तहत सबसे पहले झारखंड और इससे जुडने वाली ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमाओं को सील करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही इलाके के घने जंगलों और दुर्गम क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया जायेगा.

पिछले दिनों डीजीपी भी पहुंचे थे

विदित हो कि पिछले दिनों डीजीपी ने चाईबासा में बैठक कर नक्सली अभियान की समीक्षा की गयी थी, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि इलाके के अब मात्र पांच प्रतिशत ही नक्सली बच गये हैं.

गोइलकेरा व गुदड़ी में तनाव बरकरार

गोइलकेरा व गुदड़ी में पहले नक्सलियों की ओर से दो युवकों की हत्या और उसके बाद ग्रामीणों द्वारा नक्सलियों का सेंदरा किये जाने के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है. ऐसे में पुलिस ने झारखंड से सटे ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमाओं को सील करने का फैसला लिया है.

लोढ़ाई और औरंगा पहुंचे आइजी

दक्षिण छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र लोढाई पहुुंचे. यहां सेरेंगेदा, औरंगा व लोढाई कैंप का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने तीनों कैंप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व जवानों को सुरक्षा संबंधित ‘नो योर एनिमी’ के बारे में गंभीरता से बताया. पदाधिकारियों व जवानों का हौसला बढ़ाया. वहीं, आम ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए पुलिस व आम जनता के बीच बेहतर समन्वय के लिए मुंडा- मानकी व ग्रामीणोंं से संपर्क स्थापित किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now