रांची. झारखंड चेंबर ने दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है. यात्रियों की असुविधा को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी के सुझाव पर झारखंड चेंबर ने चक्रधरपुर के डीआरएम और प्रदेश के राज्यसभा सांसदों को भी पत्र लिखा है. चेंबर महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि प्रदेश की स्थापना के 24 वर्ष बाद भी पश्चिमी सिंहभूम का झारखंड की राजधानी से रेल मार्ग द्वारा नहीं जुड़ना चिंता की बात है. यात्रियों की सुविधा के लिए जरूरी है कि बड़बिल से रांची तक एक फास्ट मेमू ट्रेन का परिचालन किया जाये. रेलवे उप समिति के चेयरमेन नवजोत अलंग ने कहा कि अरबों रुपये का व्यवसाय देने वाला कोल्हान क्षेत्र अब भी रेल मार्गों की सुविधा से वंचित है.
Related tags :