Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chakardharpur Durga puja: चक्रधरपुर में प्रशासन ने जब्त किया डीजे, तो आक्रोशित हुए लोग, देर रात तक होता रहा बवाल, नहीं हुआ मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन, आज शाम फिर निकलेगा जुलूस

Chakardharpur.चक्रधरपुर नगर के राजबाड़ी रोड स्थित शैतान क्लब दुर्गा पूजा समिति के साउंड बॉक्स को प्रशासन द्वारा रविवार दोपहर एक बजे जब्त कर लिया गया. साउंड बाक्स जब्त करने के बाद दोपहर से देर शाम तक चक्रधरपुर में बवाल मचा रहा. शाम करीबन पौने छह बजे धीरे-धीरे लोगों का जुटान पवन चौक पर हुआ, जिसके बाद लोग प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. काफी देर के बाद अनुमंडल पदाधिकारी श्रृति राजलक्ष्मी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नलिन कुमार मरांडी तथा अभियान एएसपी पारस राणा ने स्थानीय लोगों को भरसक समझाया, लेकिन कोई नहीं माना.चक्रधरपुर में ऐसा पहली बार हुआ जब मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन एक दिन में नहीं हो सका. अब सोमवार की शाम फिर से विसर्जन जुलूस ने निकलेगा.

 

थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग
केंद्रीय दुर्गा पूजा के संरक्षक अशोक षाड़ंगी पवन चौक पहुंचे और लोगों को समझाया. साथ ही प्रशासन से मांग की कि थाना प्रभारी राजीव रंजन द्वारा इस तरह की गई कार्रवाई निंदनीय हैं. उन्होंने प्रशासन से 24 घंटे के अंदर उन्हें निलंबित करने तथा नये पदाधिकारी की पदस्थापना की मांग की. इधर अनुमंडल पदाधिकारी ने सारी बातों को स्वीकार करते हुए ऐसा किए जाने की बात कही.नगर में प्रतिमा विसर्जन के दिन थाना प्रभारी के कार्य के कारण उपजे जनाक्रोश के बाद पवन चौक पर जनसमूह एकत्र हो गया। जहां लोग पुलिस व प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी करते दिखे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now