Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

बागबेड़ा थाना की शिकायत लेकर मंत्री के पास पहुंचे किन्नर, तो पुलिस ने जताया खेद, लौटाये स्कुटी व पर्स

Jamshedpur. बागबेड़ा थाना में किन्नर और पुलिस के बीच विवाद के मामले को लेकर किन्नर समाज रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला. किन्नरों ने मंत्री बन्ना गुप्ता को शुक्रवार की रात हुई घटना की पूरी जानकारी दी. गंभीर रूप से जख्मी शिल्पी ने बताया कि पुलिस ने उसे बेरहमी से पीटा है. उसकी स्कूटी और उसमें रखा पर्स भी जब्त कर ली. पूरी बात सुनने के बाद मंत्री ने एसएसपी किशोर कौशल को फोन कर मामले को गंभीरता से लेने और उसका निष्पादन करने की बात कही.

एसएसपी के आदेश पर किन्नर की स्कुटी और अन्य सामान को बागबेड़ा पुलिस ने लौटा दिये. साथ ही दोनों पक्ष ने एक-दूसरे से खेद भी प्रकट किया. गौरतलब है कि शुक्रवार की रात को गलत हरकत करने से रोकने पर बागबेड़ा पुलिस और किन्नर समाज के साथ विवाद बढ़ गया था. विवाद होने के बाद किन्नरों ने बागबेड़ा थाना पहुंच कर हंगामा और तोड़-फोड़ किया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गये थे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने किन्नरों की पिटाई कर दी थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now