FeaturedNational NewsSlider

Elephant Attack: सुंदरगढ़ जिले में जंगली हाथी ने घर तोड़ा, फिर दो बहनों को सोते में कुचलकर मार डाला, मां ने भागकर बचायी जान

Rourkela. ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में रविवार को एक जंगली हाथी ने एक घर पर हमला कर दो बहनों को कुचलकर मार डाला. अधिकारियों ने बताया कि घटना बोनाई वन प्रभाग के तमाडा रेंज के कांटापल्ली गांव में हुई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सामिया मुंडा (12) और उसकी बहन चांदनी मुंडा (3) के रूप में हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि बच्चियां सो रही थीं तभी हाथी ने उनके कच्चे घर पर हमला करके उसका एक हिस्सा गिरा दिया. उन्होंने कहा कि जब घर के लोगों ने हाथी को देखा तो वे अपनी जान बचाने के लिए बाहर भाग गए जबकि सो रही लड़कियां वहीं रह गईं.

अधिकारियों ने बताया कि हाथी ने लड़कियों को कुचलकर मार डाला. प्रभागीय वन अधिकारी ललित पात्रा ने कहा, “हम हाथी पर कड़ी नजर रख रहे हैं क्योंकि वह इलाके में घूम रहा है. यह अकेला हाथी है, जो शायद अपने झुंड से अलग हो गया है. उन्होंने कहा कि हाथी पर रेडियो कॉलर लगा हुआ है, लेकिन उसका पता नहीं लगाया जा सका, क्योंकि उसमें लगे जीएसएम सिम कार्ड के सेवा प्रदाता के पास इलाके में नेटवर्क नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार मृतक के परिजनों को मुआवजा देगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now