Ranchi. वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन 27 अक्टूबर से रांची में होने जा रहा है. इसको लेकर रविवार को जापान की टीम रांची पहुंची. एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. आयोजकों ने खिलाड़ियों को पारंपरिक गमछा और बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान ढोल-नगाड़ों के थाप पर जापान की खिलाड़ियां भी थिरकतीं नजर आयीं.
जापान की टीम के स्वागत के लिए रांची एयरपोर्ट पर हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, रजनिश कुमार आदि पहुंचे थे.
मेजबान भारत की टीम रविवार रात में रांची पहुंचेगी. वहीं, कोरिया की टीम 23 अक्टूबर, मलेशिया की टीम 24 अक्टूबर, चाइना और थाइलैंड की टीम 25 अक्टूबर को रांची पहुंचेगी. भारत और कोरिया की टीम होटल पार्क प्राइम, जापान, थाइलैंड की टीम चाणक्या बीएनआर और मलेशिया तथा चाइना की टीम रेडिसन ब्लू होटल में रुकेंगी.