Jamshedpur. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला है. मंगलवार को साकची के आमबागान में आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले पूर्णिमा ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाये. पूर्णिमा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने वर्ष 2019 के चुनाव में जो वादे किए थे, उसे पूरे नहीं किए.
पूर्णिमा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन वाली सरकार ने युवाओं को छला है. उनको सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. नौकरी नहीं देने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था.
सरकारी नौकरी तो नहीं ही दी, बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया. महिलाओं को 2000 रुपए चूल्हा खर्च देने की बात कही थी. किसी को चूल्हा खर्च नहीं मिला. अब एक बार फिर ये लोग माताओं-बहनों को ठगने के लिए मंईयां योजना लेकर आ गए हैं.