FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Kolhan के 45 समेत राज्य के 325‘पीएम श्री’ स्कूलों को मिले 248 करोड़, हर स्कूल को 91 लाख तक मिलेंगे

Jamshedpur. कोल्हान के 45 समेत राज्य के 325 ‘पीएम श्री’ योजना के तहत चयनित स्कूलों को 248 करोड़ रुपये मिलेंगे. केंद्र ने वर्ष 2024-25 के लिए बजट को स्वीकृति दे दी है. स्कूलों के लिए स्वीकृत राशि का 60 फीसदी राशि केंद्र व 40 फीसदी राशि राज्य सरका देगी. स्कूलों को अधिकतम 91 लाख से लेकर 76 लाख रुपये तक मिलेगा. माध्यमिक विद्यालय को अधिकतम 91 लाख व प्राथमिक व मध्य विद्यालय को 76 लाख रुपये तक मिलेगा. पू सिंहभूम 15, प सिंहभूम 20 और सरायकेला-खरसांवा में 10 स्कूल हैं, जिन्हें पीएम श्री स्कूल का दर्जा प्राप्त है. स्कूलों को अगले पांच वर्ष में दो करोड़ रुपये दिये जायेंगे. इसके तहत योजना के तहत चयनित स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा. इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जायेगा. राज्य के पीएम श्री स्कूलों में कुल 1.83 लाख बच्चे नामांकित है. योजना के तहत प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्तर तक के विद्यालय का चयन किया गया है..

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now