Jharkhand NewsSlider

ओडिशा में एयरपोर्ट से 87 किलो सोना व 100 किलो चांदी जब्त, दो कंटेनरों में थे करोड़ों के आभूषण

Bhuvneshwar. ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कॉमर्शियल टैक्स एंड गुड्स सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी मात्रा में सोना व चांदी जब्त किया है. अथॉरिटी ने यह सोने व चांदी 2 कंटेनर से जब्त किए हैं. सोने व चांदी की तदाद इतनी ज्यादा थी कि देखकर अफसर भी हैरान रह गए. सोने व चांदी को जब्त कर अथॉरिटी मामले की जांच में जुट गई है. अधिकारियों ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास से भारी मात्रा में सोना और चांदी जब्त किया. यहां कॉमर्शियल टैक्स के संयुक्त आयुक्त अजय कुमार सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोने के पैकेट का कुल वजन 87 किलोग्राम था, लेकिन शुद्ध वजन कम हो सकता है. वहीं, चांदी 100 किलो से ज्यादा मापी गई. इसकी कीमत बाजार में 30 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

कंटेनर में भरे थे आभूषण

सेठी ने बताया, हमने सोमवार को दो कंटेनर जब्त किए हैं.एक कंटेनर में चांदी के आभूषण थे, जबकि दूसरे कंटेनर में चांदी के आभूषणों के साथ सोना भी भरा हुआ था. उन्होंने आगे बताया कि यह माल अहमदाबाद, मुंबई और नई दिल्ली से दो प्राइवेट एयरलाइनों के माध्यम से हासिल किया गया है. ये सामान भुवनेश्वर और उसके आसपास के कई व्यापारियों के लिए है.
सेठी ने आगे बताया कि ये कंसाइनमेंट इंडिगो और विस्तारा की फ्लाइट्स से भुवनेश्वर लाई गई. इन सोने चांदी के आभूषणों को डिब्बों में रखा गया था. यदि कोई सामान बिना उचित बिल के पाया जाता है तो जीएसटी अधिनियम और नियमों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now