झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के गृह जिला सरायकेला- खरसावां में प्रतिदिन हो रहे सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण अवैध रूप से एंट्री फीस चुका कर धड़ल्ले से चल रहे बिन कागजात एवं ड्राइविंग लाइसेंस के ओवरलोड भारी वाहन ?
झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के गृह जिले सरायकेला- खरसावां में आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है l सूत्रों की मानें तो बीते वर्ष लगभग 200 से अधिक सड़क दुर्घटना जिले में घटित हुई, जिसमें लगभग 168 मौत एवं एक सौ से ज्यादा लोग घायल हुए l अधिकांश मामले में देखा गया है कि दुर्घटना भारी वाहनों की लापरवाही से घटित हुई है पर जिले के ट्राफिक पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य सड़क दुर्घटना कम करने के लिए सड़क पर कार्रवाई करने के बजाएं हाथ पर हाथ धरे बैठे दिख रहे हैl
सूत्रों की माने तो जिले में भारी वाहनों से तकरीबन पंद्रह सौ रुपया या जिससे जो पट जाए इनटी के नाम पर वसूला जाता है l ऐसे वाहनों को जांच के दौरान मदद करने की बात बताई जाती है l सूत्रों द्वारा सरायकेला-खरसावां जिले के मुख्य सड़कों पर ओवरलोड भारी वाहन बिन ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिन आवश्यक कागजात के कम उम्र के बच्चे द्वारा चलाने की बात की जाती है, जो जांच का विषय है l कई भारी वाहन पर वाहन की लंबाई से दुगने लंबाई का माल लादे जाते है एवं कई वाहनों पर वाहन की ऊंचाई से दुगने ऊंचे सामग्री लादे है पर ट्रैफिक विभाग एवं अन्य के मिलीभगत के कारण ही संभवत कार्यवाही नहीं हो पाता है ! टाटा-कांड्रा मुख्य पथ पर कई ऐसे वाहन देखे जा सकते हैं साथ ही यहां के सर्विस लेन पर महीनों-महीनों कंडम घोषित एवं अन्य भारी वाहन पार्क किए जाते हैं, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं सदा दुर्घटना होने का भय बना रहता है l