कुछ दिन पहले लहर चक्र में प्रकाशित समाचार “शीघ्र हो सकती है कोल्हान डी आई जी की पोस्टिंग” पर लगा मुहरl
कुछ दिन पहले ही लहर चक्र में कोल्हान डीआईजी को लेकर समाचार प्रकाशित किया गया था कि “शीघ्र ही कोल्हान डीआईजी की पोस्टिंग होगी जो संभवत सरकार द्वारा डीआईजी की पोस्टिंग अजय लिंडा के रूप में कर दी गई है l राज्य सरकार द्वारा किए गए कई आईपीएस के ट्रांसफर पोस्टिंग में अजय लिंडा को कोल्हान डीआईजी के रूप में पदस्थापित किया गया है जो लहर चक्र में प्रकाशित संभावनाओं को सच साबित करता हैl अजय लिंडा के कोल्हान प्रमंडल से काफी मधुर संबंध और लगाब हैl श्री लिंडा कोल्हान प्रमंडल के जमशेदपुर में सिटी एसपी के रूप में रह चुके हैं वहीं कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं और कोल्हान की विधि व्यवस्था से पूर्णरूपेण वाकिफ है l एक पदाधिकारी द्वारा पूर्व में ही बताया गया था कि कोल्हान डीआईजी के रूप में अजय लिंडा की पोस्टिंग हो सकती है यह बात संवाददाता को नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया था जो सच साबित हुआ हैl अब जनता की उम्मीद नए डीआईजी से काफी है क्योंकि डीआईजी जमशेदपुर और चाईबासा में पूर्व में कार्य कर चुके हैं l विधि व्यवस्था के लिए रग- रग से वाकिफ है l ऐसे में विधि व्यवस्था और अपराध पर अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था बहाल होने की लोगों में एक उम्मीद जगी है l
ए के मिश्रा