पोस्तु नगर, नया बस्ती समेत जिला परिषद -8 के अन्य क्षेत्र में डॉ.कविता परमार को जनसंपर्क के दौरान मिल रहा समर्थन l
वर्ष 2010 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद पद के लिए उपविजेता रही डॉ.कविता परिवार इस चुनाव में अपने समर्थकों के साथ रणनीति बनाकर पहले दिन से ही कार्य कर रही है l ऐसे में उनके द्वारा उन क्षेत्रों पर सर्वाधिक फोकस कर जनसंपर्क अभियान चला कर चूड़ी छाप पर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है l स्थानीय लोगों ने बताया कि 12 वर्षों से क्षेत्र का विकास दम तोड़ चुका है ,शहर से सटे होने के बावजूद क्षेत्र में पेयजल की समस्या, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की समस्या विकराल रूप धारण की है, सरकारी योजना को धरातल पर उतारने के बजाय सिर्फ कागज पर उतारने का कार्य किया जा रहा है l सबका साथ, सबका विकास के बजाय जनप्रतिनिधि के मकानों की ऊंचाई बढ़ती जा रही हैl क्षेत्र में गंदगी एवं जलजमाव की समस्या से तरह-तरह की बीमारियां बढ़ रही है l ऐसे में जनता जातिवाद ,परिवारवाद को दरकिनार करते हुए परिवर्तन के लिए प्रयासरत हैl
इस चुनाव में डॉ.कविता परमार के अलावा अन्य प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं l