शीघ्र होंगे अपराध मुक्त क्षेत्र, लगेगी घटनाओं पर अंकुश,अवैध कारोबार होंगे बंद ,कानून का शिकंजे में होंगे सभी अपराधी-डीआईजी कोल्हान
अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी, कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने कहा की हर हाल में अपराध पर लगेंगे अंकुश तथा क्राइम होंगे कंट्रोल l जिस क्षेत्र में अवैध कारोबार होंगे उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर होगी कार्रवाई,चाहे वह कितना भी बड़ा पैरवी वाला क्यों ना हो।
कोल्हान डीआईजी ने पूर्व में भी रामकृष्ण फोर्जिंग के सेनापति को गिरफ्तार करवा कर कोल्हान वासियों में कानून व्यवस्था के प्रति लोगों में एक विश्वास पैदा की है । लहर चक्र संवादाता से बातचीत में कोल्हान डीआईजी ने कहा कि शीघ्र ही अपराध पर लगाम लगेंगे। सरायकेला-खरसावां जिले के रिहायशी क्षेत्र आदित्यपुर गम्हरिया में दिनदहाड़े हो रही है हत्याएं,बढ़ रही चोरी- डकैती, लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेंगे। क्षेत्र में अवैध कारोबार हर हाल में रोके जाएंगे। जिस क्षेत्र में अवैध कारोबार होंगे घटनाएं बढ़ेगी उसे क्षेत्र के थानेदारों पर ही करवाई होगी l उक्त बातें कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने संवाददाता को एक सवाल के जवाब में बताया। वही एक सवाल के जवाब में बताया कि हर हाल में स्क्रैप टाल और अवैध कारोबार पर कार्रवाई होगी।
ज्ञात हो कि कोल्हान डीआईजी श्री अजय लिंडा की छवि एक तेज-तरार ,कर्मठ और ईमानदार आईपीएस अधिकारी के रूप में जानी जाती है। लोगों का मानना है कि कोल्हान डीआईजी श्री अजय लिंडा अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए उग्रवाद, अपराध एवं थाना के दलालों से लोगों को मुक्ति दिलाएंगे। कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा के कार्यों से काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं थाना के दलालों में हड़कंप मचा हुआ है। वर्षों से लगी पुलिसिया जंग की मार झेल रही जनता डीआईजी के ऐसे प्रयास की सराहना करती दिख रही है। कोल्हान वासियों में डीआईजी के प्रति एक उम्मीद और विश्वास जगी है।
ए के मिश्रा