Breaking NewsCrime NewsFeatured

आदित्यपुर के नए थाना प्रभारी राजन कुमार के योगदान के बाद ही गोलीकांड से मिली चुनौती , 4 महीने में हो चुकी है 9 हत्याएं

आदित्यपुर के नए थाना प्रभारी राजन कुमार के योगदान के बाद ही गोलीकांड से मिली चुनौती , 4 महीने में हो चुकी है 9 हत्याएं

सरायकेला : जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को एक बार फिर अंजाम देते हुए पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है. ताजा घटनाक्रम रविवार दोपहर का है जहां आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी टोला के नदी किनारे शिरीष भट्टा के पास जुआ खेल रहे युवकों में झड़प हो गई जिसमें आकाश गोप नामक युवक को गोली मार दी गई है, घटना के बाद घायल युवक को, जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर मांझी टोला के नदी किनारे शिरीष भट्टा के पास कुछ युवक जुआ खेल रहे थे ,जिसमें आकाश गोप नामक युवक भी शामिल था, इस बीच आपसी विवाद होने पर युवक के सिर में गोली मार दी गई, इस घटना के बाद पुलिस द्वारा घायल आकाश को को पहले जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भर्ती कराया गया बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए युवक को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां युवक का इलाज चल रहा है हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है, बता दें कि आदित्यपुर में  थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार के योगदान देने के 24 घंटे के बाद हुए गोलीकांड की घटना ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है, वही 5 दिन पूर्व सतबहानी दुर्गा पूजा मैदान में ट्रिपल मर्डर से लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

एक माह पहले हो चुकी है बड़े भाई की हत्या

गोलीकांड में घायल हुए आकाश गोप के बड़े भाई कार्तिक गोप की तकरीबन 1 महीने पूर्व ही सतबहिनी में  निर्मम हत्या की गई थी जिसमे आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी , विगत 4 महीने में आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अब तक 9 हत्याएं हो चुकी है जो सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रही है।

ए के मिश्रा

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now