Breaking NewsFeatured

सरायकेला-खरसावां जिला वासियों से शांति की अपील करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया कड़े निर्देश।

सरायकेला-खरसावां जिला वासियों से शांति की अपील करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया कड़े निर्देश।

रांची में घटित घटना को देखते हुए किसी तरह की अफवाह को फैलाने से रोकने बचने एवं जिले में अमन शांति बनाए रखने हेतु सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी को पूर्ण रूप से सतर्क रहने के लिए उपायुक्त द्वारा निदेश- दिए गए हैं।

जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त अरवा राजकमल ने सरायकेला-खरसावां जिले के गणमान्य व्यक्तियों एवं सभी जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि रांची में हुई घटना को देखते हुए किसी भी तरह की अफवाहों को फैलाने से बचें और अफवाहों को हतोत्साहित करें। उपायुक्त ने कहा सरायकेला-खरसावां जिले का भाईचारा एवं सांप्रदायिक तत्वों से दूर रहने का पहचान रहा है, इसे कायम रखे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दे। जिले में अमन -चैन और शान्ति बनाये रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा राज्य समेत जिला में भी काफ़ी अफवाहों को उछालते हुए वातावरण बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्व हो सकते है। इसने बहकावे में ना आए। किसी भी प्रकार की गतिविधियों की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे। इस दौरान उपायुक्त ने अपील करते हुए शांति समिति सदस्यगण एवं क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवियों से किसी भी प्रकार से किसी भी धर्म या प्रतिष्ठान के संबंध में सभा ना आयोजित करने तथा लोगो में शांति अमन बनाए रखने हेतु प्रेरित करने की बात कही।उपायुक्त ने जिले के विभिन्न क्षेत्रो के कार्यरत सभी मीडिया बंधुओ से अपील करते हुए कहा कि कोई भी ऐसी अफवाह वाली खबर प्रेषित न करें, जिससे विधि व्यवस्था के साथ जिले की शांति व्यवस्था ,अमन -चैन पर दुष्प्रभाव पड़े।उपायुक्त ने कहा रांची में हुए घटना को ध्यान में रखकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को अलर्ट मूड में रहने के निदेश दिए गए है। साथ ही किसी भी अफवाह को ससमय रोकने के लिए सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के अलावा आपत्तिजनक टिप्पणी करने या उकसाने वाले भाषण या किसी प्रकार की गलत सूचना को विखंडन करते हुए सम्बंधित पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
एके मिश्र

Share on Social Media