13 व्यक्तियों के विरुद्ध जिला सहकारिता सह सर्टिफिकेट पदाधिकारी ने किया वारंट जारी।
सरायकेला-खरसावां जिला के जिला सहकारिता एवं सर्टिफिकेट पदाधिकारी द्वारा 13 व्यक्तियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। आदित्यपुर थाना को वारंट तमिला करा दिया गया है।
ज्ञात हो कि आदित्यपुर लैम्पस एवं गम्हरिया लैम्पस के द्वारा लोगों को लोन दिया गया है ,परंतु लोन लेकर पैसा जमा नहीं किया गया है। लैंपस के छोटे-छोटे जमा करता जिसमें कई गरीब,बेबस, लाचार, मजबूर लोगों का पैसा जमा है जो अब लैम्पस द्वारा नहीं दिया जा रहा है। जिसको लेकर पैसा लेकर नहीं चुकाने वाले कई लोगों पर एफ आइ आर भी दर्ज कराई गई है साथ ही एक पदाधिकारी भी इस मामले में जेल जा चुके हैं।
जिला सहकारिता सह सर्टिफिकेट पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी द्वारा जनता के पैसा रिकवरी कराने के लिए 13 व्यक्तियों के खिलाफ वारंट जारी करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आदित्यपुर थाना को वारंट तमिला कराया गया है ताकि लोगों से पैसा वसूल कर गरीबों को पैसा लौटाया जा सके ।
ए के मिश्र