जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो ने आयुष्मान भारत योजना के तहत ईलाज करनेवाले दर्जनों अस्पतालों ,जिनका बकाया राशि सरकार के पास है ,इसका मामला लोकसभा में उठाया और अस्पतालों को भुगतान करने की मांग सरकार से की ताकि गरिबों का ईलाज सुचारू रूप से हो सके।
सांसद श्री महतो ने अपने वक्तव्य में कहा कि जमशेदपुर के कई अस्पताल जो आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों का इलाज कर रहे थे उनका पैसा बकाया होने के कारण जरूरतमंद का इलाज में कठिनाई हो रही हैl अत: यथाशीघ्र सभी हॉस्पिटलों का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए lसांसद श्री महतो द्वारा नियम 377 के तहत यह मामला उठाया गया।
कुमार मनीष, 9852225588
Related tags :