Breaking NewsFeaturedJamshedpur News

जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी  जगदीश प्रसाद यादव के निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्र अंर्तगत निगरानी टीम ने भारी मात्रा में बरामद किया प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक एवं वसूला जुर्माना

 

जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी  जगदीश प्रसाद यादव के निर्देशानुसार नगर परिषद क्षेत्र अंर्तगत पोलीस्टाइरीन एवं विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुए सहित एकल प्रयोग प्लास्टिक वस्तुए के रोकथाम हेतु निगरानी/जांच टीम बनाया गया है।

उक्त के आलोक में आज दिनांक 20.07.2022 को बाटा चौक से रेलवे फाटक होते हुए धर्मशाला रोड तक अभियान चलाया गया, इस क्रम में कलकत्ता रोयल बिरयानी, बिरयानी हाउस, गुरूनानक टेक्सटाइल्स, गोपाल स्टोर, रमाशंकर भुजिया भंडार, धर्मा स्टोर आदि दुकानों से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मिला, प्रतिबंधित लगभग 11 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करते हुए कुल 6500 रूपया जुर्माना वसूला गया। जाँच के क्रम में पाया कि कई दुकानदार जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए प्रतिबंधित वस्तुए के स्थान पर लकड़ी से बने कांटे, चम्मच, चाकू, कैंडी स्टिक, पेपर से बने स्ट्रॉ, थाली, प्लेटें, कप, गिलास एवं पत्ते से बने थाली व कटोरी आदि की विक्री कर रहे है। मौके पर सभी दुकानदारों से अपील की गयी कि वे सरकार की प्लास्टिक मुक्त जुगसलाई मुहीम में अपनी सहभागिता सुनिशिचित करें एवं आम नागरिको से अपील की जाती है कि वे सामान की खरीदारी करने आये तो कपडे या जुट का थैला साथ में लेकर आये।
विदित हो कि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा अधिसूचित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) के नियम 2021 के नियम (4 ) के द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2022 से पोलीस्टाइरीन एवं विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुए सहित निम्नलिखित एकल प्रयोग प्लास्टिक वस्तुओं की विनिर्माण, आयात,भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग को निषेध किया गया है-
1 . प्लास्टिक स्टिक युक्त इयर बड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइस क्रीम की डांडिया, पॉलीस्टीरिन( थेर्मोकोल) की सजावटी समाग्री।
2. प्लेटें, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे जैसे कटलरि, मिठाई के डिब्बों के इर्द- गिर्द लपेटने या पैक करने वाली फिल्में, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकेट, 100 माईक्रॉन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर, स्ट्रिर आदि इसके साथ ही झारखण्ड राज्य में सभी आकार (हैंडल के साथ या बिना) मोटाई और रंग के पॉलीथिन कैरी बैग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।

अभियान में मुख्य रूप से नगर प्रबन्धक राजेंद्र कुमार, लुकेश कुमार सिंह, कनीय अभियंता मुकेश कुमार मोदी, सुपरवाइजर सहेंद्र सिंह, मंजीत कुमार, गृह रक्षक नीरज सिंह, संतोष यादव एवम अन्य कर्मी उपास्थित थे।

कुमार मनीष, 9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now