पूर्वी सिंहभूम जिला उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में तीसरा इंस्टालमेंट में गोलमुरी-सह-जुगसलाई एवं पटमदा प्रखंड से संबंधित लंबित आवेदनों को शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया, साथ ही सभी परियोजना अंतर्गत लंबित आवेदनों को दिनांक-03.08.2022 तक निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि महिला पर्यवेक्षिका द्वारा लंबित कार्यों को पूर्ण नहीं किए जाने पर अगर वेतन दिया गया है तो उसकी सारी जवाबदेही संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की होगी।
सेविका सहायिका चयन के संबंध में दिनांक-20/08/2022 तक चयन कर दिनांक- 24/08/2022 तक प्रस्ताव जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।
*बैठक में दिए गए दिशा-निर्देश निम्नवत हैं-*
1. आंगनबाड़ी मासिक प्रगति प्रतिवेदन में धालभूमगढ़ एवं पटमदा द्वारा प्रविष्टि 0 पाया गया शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
2. सेविका/सहायिका को कोविड वैक्सीनेशन एवं बूस्टर डोज लेने का लक्ष्य शत- प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
3. कुपोषण उपचार केंद्र में मुसाबनी में बेड की संख्या 10 है परंतु एक भी बच्चा उपचाररत नहीं है। संबंधित परियोजना को पांच पांच बच्चे कुपोषण उपचार केंद्र में भेजने हेतु निर्देश दिया गया ।
4. एनीमिया मुक्त भारत अभियान के मेगा कैम्प में हीमोग्लोबिन की मात्रा में कमी पाई गई गर्भवती महिलाओं के संबंध में पोषण तालिका तैयार कर ए0एन0एम ,सहिया, सेविका को उनके पोषक क्षेत्र अंतर्गत टैगिंग करते हुए सूची जिला कार्यालय को आज ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थे।