सरायकेला-खरसावां जिले के डीलरों में हड़कंप,सुधर जाएं वरना कार्रवाई के लिए रहे तैयार रहे-डीएसओ
सरायकेला-खरसावां जिले के नए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद झा के रुख है से जहां डीलरो में हड़कंप मचा हुआ है,वहीं माफिया सकते में हैं। पदभार लेते ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद झा ने साफ-साफ लफ्जो में डीलरों से कहा है कि अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाएं और समय पर उपभोक्ताओं को समय पर अनाज देना सुनिश्चित करें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें ।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद झा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी को भी किसी तरह की आपूर्ति विभाग से दिक्कत है तो सूचना दे, संपर्क करें, हर हाल में करवाई होगी।
अब देखना यह है कि नए जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपभोक्ताओं को समय पर अनाज उपलब्ध करा पाते हैं और माफियाओं पर लगाम लगा पाते हैं या नहीं ?
लहर चक्र संवादाता को अपने कार्यालय में एक विशेष भेंट में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा की मेरी प्राथमिकता है कि सभी उपभोक्ताओं को समय पर अनाज उपलब्ध कराया जाए l अनियमितता बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे,उन पर हर हाल में कार्रवाई की होगी।
ए के मिश्रा