सरायकेला-खरसावां: जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक।
सरायकेला-खरसावां जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा द्वारा जिला सभागार कक्ष में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एजीएम और डीएसडी के साथ बैठक कर वाहनों द्वारा समय पर पहुंचाने, वितरण, उठाओ एवं गोदामों की स्थिति के विषय में जानकारी ली। समय पर खदान उपलब्ध कराने वाहनों द्वारा समय पर पहुंचाने का निर्देश दिए गए। डीलरों द्वारा समय पर उपभोक्ताओं को खदान उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं ।
नए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद झा के रुख से जहां डीलरो में हड़कंप मचा हुआ है,वहीं माफिया सकते में हैं। पदभार लेते ही जिला जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद झा ने साफ-साफ लफ्जो में डीलरों से कहा है कि अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाएं और समय पर उपभोक्ताओं को अनाज देना सुनिश्चित करें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें ।
वही आज एम.ओ.,डी ए जी एम डी एस डी को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं की सभी अपने कार्यों को समय पर करें वरना शिकायत मिलने पर करवाई हर हाल में होगी।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद झा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी को भी किसी तरह की आपूर्ति विभाग से दिक्कत है तो सूचना दे, संपर्क करें, हर हाल में करवाई होगी। जिला सभागार कार्यालय में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी उपस्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एजीएम डीएसडी को सख्त लहजे में कहा की मेरी प्राथमिकता है कि सभी उपभोक्ताओं के समय पर अनाज उपलब्ध हो l
ए के मिश्रा