Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand News

जुए अड्डे पर असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों की जमावड़े, आरआईटी थाना अंतर्गत विधि व्यवस्था बना आरक्षी अधीक्षक के लिए चुनौती

जुए अड्डे पर असामाजिक एवं अपराधीक तत्वों की जमावड़े, आरआईटी थाना अंतर्गत विधि व्यवस्था बना आरक्षी अधीक्षक के लिए चुनौती!

सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत मीरूडीह स्टेशन रोड के समीप बन रहे प्रधानमंत्री आवास काशीडीह के बगल में जुआ का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। जहां पर अब अधिक अपराधिक एवं असामाजिक तत्वों की जमावड़ा लगने लगी है, जिससे अगल-बगल के लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, और इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से भी किए जाने की बातें कही जा रही है।

आरआईटी थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध कारोबार स्क्रैप टॉल, जुआ, लॉटरी के संबंध में संवाददाता ने आरआईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील से कुछ दिनों पूर्व बात की थी तो उन्होंने छुट्टी पर ट्रेनिंग में रहने की बात कह, आते ही देखने की बात है कहा था ।
जुए अड्डे पर हो रहे अपराधिक तत्वों की जमावड़ा और अवैध कारोबार से संबंधित विषय में जानकारी के लिए जब संवाददाता ने आज आरआईटी थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस विषय में मुझे जानकारी नहीं है। ऐसा बात है तो मैं देखता हूं l

वही जब संवाददाता ने आरआईटी बनता नगर पानी टंकी के विषय में बात की तो उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही मैं छापामारी किया था ,मगर सभी लोग भाग गए ,मैं इसे देखता हूं। कुछ दिन पूर्व ही आर आई टी थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटनाएं घटी थी। आर आई टी क्षेत्र में अवैध कारोबारी एवं अपराधी सक्रिय हो गए हैं।

इस पूरे प्रकरण मे संवाददाता ने जब पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां आनंद प्रकाश से पदाधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी और अवैध कारोबार बंद होंगे। जिले में सभी जगह एंटी क्राइम चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा हैl
ए के मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now