JNAC के सोनारी में सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर बिना नक्शा स्वीकृत कराए बन रहे भवन पर कार्रवाई कर पाएगी जमशेदपुर अ.क्षे.स.एवं जिला प्रशासन?
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन विधि व्यवस्था लागू कराने एवं राजस्व की चोरी रोकने हेतु लगातार प्रयासरत है, इसके बावजूद जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत नक्शा का विचलन कर तथा बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध भवन निर्माण हो रहे हैंI जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा ऐसे अवैध निर्माताओं से जुर्माना नहीं वसूल कर पाना, सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाने जैसा मामला हैI
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत कुछ भवन निर्माता द्वारा सरकारी भूमि पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए दिन के उजाले में बहुमंजिला भवन निर्माण कराया जा रहा है I ऐसा ही एक मामला जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत सोनारी कार्मेल स्कूल के सामने स्थित जग बंधु कॉलोनी के तथाकथित होल्डिंग नंबर 7 बिहार सरकार की भूमि (सरकारी भूमि) पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए बनाए जाने का सामने आ रहा है l
ज्ञात हो कि सरकारी भूमि पर नक्शा नहीं स्वीकृत होने की स्थिति में भवन निर्माता द्वारा बिना नक्शा पास कराए धड़ल्ले से निर्माण कराया जा रहा है l
उक्त भवन निर्माता ने मुख्य सड़क का भी अतिक्रमण कर लिया है एवं भवन के चारों और कोई सेटबैक नहीं छोड़ा है l
इस संदर्भ में कुछ दिन पूर्व जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को इसकी सूचना भी दी गई थी पर भवन निर्माता का काम रुकने के बजाय और भी तेज होता प्रतीत हो रहा है I
कुमार मनीष, 9852225588