पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत न्यू कालीमाटी रोड स्थित रोड नंबर-11, डीसी लांच नामक सैलून के ऊपर एवं बगल में खाली स्थान पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए बहुमंजिला भवन निर्माण कराये जाने की सूचना हैंl
इस संदर्भ में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को जांच हेतु सूचित किया तो उन्होंने कार्रवाई की जाने की बात कही एवं पूर्व में नोटिस भी जारी होने की भी जानकारी दीl
इसके बावजूद भी उक्त भवन निर्माता द्वारा बेपरवाह ढंग से दिनदहाड़े अवैध निर्माण को पूरा कराया जा रहा है lभवन निर्माता को मानो जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति का कोई भय नहीं हो I
उक्त भवन निर्माता द्वारा बेसमेंट एवं ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कमर्शियल प्रयोग हेतु कराया जा रहा है जिससे मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बनना तय है l
उक्त भवन निर्माता ने निर्माण संबंधित कोई सूचना पट्ट,निर्माण स्थल पर नहीं लगाया गया है जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाता है कि उपरोक्त स्थल का नक्शा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति से स्वीकृत भी है अथवा बिना नक्शा स्वीकृत कराए जमशेदपुर अधिसूचित समिति के कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी से सांठगांठ बैठा कर अवैध निर्माण को पूरा कराया जा रहा है, जो जांच का विषय है l
नक्शा न सुकृत कराए जाने की स्थिति में राजस्व की चोरी का मामला सामने आ सकता हैl
जाँच का बिषय यह भी हैं कि बिना नक्शा स्वीकृत कराए किस प्रकार अवैध निर्माण जारी है एवं भवन निर्माता पर JNAC ने अब तक किसी प्रकार आर्थिक दंड नहीं लगाया है? अवैध भवन निर्माण किए जाने पर पूर्व में आर्थिक दंड JNAC कार्यालय द्वारा लगाया गया है तो आज की तिथि में उपरोक्त अवैध निर्माण कैसे पुरा हो रहा है, यह भी जांच का विषय हैI
अब देखना है कि जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारी उपरोक्त निर्माण स्थल का नक्शा जांच करते हैं एवं दोषी पाए जाने पर निर्माण स्थल पर अवैध निर्माण को रोकने/ तोड़ने का प्रयास करते हैं अथवा मामले को ठंडे बस्ते में डालते हैं!
कुमार मनीष,9852225588