JNAC कार्यालय के ठीक समीप साकची- कालीमाटी मुख्य सड़क स्थित काशीडीह DC LOUNGE नामक सैलून के ठीक ऊपर एवं बगल के खाली प्लॉट पर बेसमेंट +ग्राउंड एवं अन्य 5 तल्ले का निर्माण बिना JNAC से नक्शा स्वीकृत कराए कराए जा रहा है I भवन निर्माता द्वारा बेसमेंट का प्रयोग कमर्शियल हेतु कराया जाने की तैयारी है, जिससे निकट भविष्य में रोड जाम एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहने की संभावना है I
उपरोक्त अवैध बहुमंजिला भवन निर्माण की जानकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय समेत जिले के कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय में भी की लिखित रूप से की गई पर पदाधिकारी, अवैध भवन निर्माण को सील करने एवं तोड़ने के बजाय अवैध निर्माण पर मौन दिखे एवं अवैध निर्माण कर्ता बेखौफ होकर अवैध निर्माण की ऊंचाई बढ़ाते चले गए I
वही दूसरी ओर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय से कई किलोमीटर दूर अनिल सुर पथ पर बन रहे भवन निर्माण ( G+1)JNAC की टीम सक्रिय दिख रही है I
ज्ञात हो कि आज जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देशानुसार अनिल सुर पथ कदमा में बगैर नक्शा पास कराए निर्माणाधीन भवन को उड़नदस्ता दल के साथ कनीय अभियंता प्रणव कुमार ठाकुर के द्वारा काम बंद करवाते हुए भवन निर्माण करने वाले व्यक्ति से दस्तावेज की मांग की गई जिस पर सामने आए मिलन मलिक नामक व्यक्ति के द्वारा G+1 भवन का निर्माण कार्य करने की बात स्वीकार किया गया परंतु भवन निर्माण एवं जमीन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के उपरांत भवदीय निर्देशानुसार कनिया अभियंता के द्वारा उक्त भवन को सील कर दिया गया। संबंधित व्यक्ति को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के समक्ष उनके न्यायालय में अपना पक्ष प्रस्तुत करने एवं दस्तावेज लाने हेतु निर्देश दिया गया।
उक्त करवाई में कनीय अभियंता प्रणव ठाकुर के साथ क्षेत्रिय राजस्व कर्मी प्रकाश भगत, बिनोद तिवारी, गणेश राम के साथ उड़न दस्ता दल शामिल रहे।