Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2023-25 की चौथी कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय मीरा टावर, साकची में हुई संपन्न ।

 

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2023-25 की चौथी(4th) कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय मीरा टावर, साकची में सम्पन्न हुई।इस पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2023-25 की चौथी(4th) कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय मीरा टावर, साकची में सम्पन्न हुई।इसबैठक में कई कार्यसूची पर विचार विमर्श किया गया।

अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने बताया कि उन्होंने कई ज्वलंत मुद्दों पर टाटा स्टील के पदाधिकारिओं को पत्र लिखा जैसा कि लावारिस मृत मवेशिओं/पशुओं के निष्पादन के संबंध में जिसके उत्तर में टाटा स्टील के द्वारा सकारात्मक जवाब मिला और ठोस कदम उठाये गए।

अग्रसेन भवन में ५ जुलाई को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें जिला महासचिव सीए विवेक चौधरी ने बताया कि हमारे समाज का नाम रोशन करने वाला विद्यार्थिओं को इस समारोह में सम्मानित किया जायेगा और फॉर्म जमा करने कि अंतिम तिथि २५ जून से बढ़ाकर ३० जून कर दिया गया है। प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में १७ जुलाई को मारवाड़ी युवा मंच सुरभि शाखा के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले कांवर यात्रा की भी रूप रेखा बनायीं गयी। शिवभक्त स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर साकची शिव मंदिर जायेंगे। जगह जगह समाज से सदस्य कावड़िओं की सेवा करेंगे। सभी से आग्रह किया गया कि वे गेरुआ वस्त्र पहन कर आये।

जलाभिषेक के बाद महाआरती एवं तत्पश्चात फलिहारी की भी व्यवस्था रहेगी। साथ ही साथ भव्य कावड़ यात्रा का पोस्टर विमोचन भी किया गया।

बैठक में  मुकेश मित्तल ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन का मोबाईल एप और वेबसाइट जल्द ही तैयार हो जायेगा और दूसरे सामाजिक मीडिया पर भी सम्मेलन के कार्यों का प्रचार प्रसार किया जायेगा। मीटिंग में बताया गया कि पूर्वी जिला मारवाड़ी समेल्लन का मैगज़ीन जल्द ही निकला जायेगा। मुकेश मित्तल ने समाज के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे आने वाले कार्यक्रमों में बढ़चढ़ के भाग लें।

इस बैठक में सभी ने बहुत ही ऊर्जा के साथ सकारात्मक सुझाव दिए। अंत में धन्यवाद् ज्ञापन  मोहित शाह ने किया एवं सभी ने अल्पाहार का आनंद लिया ।

बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश कुमार शाह , विजय खेमका, सीताराम अग्रवाल , अशोक कुमार खंडेलवाल, भोला चौधरी, सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, गौरव जवानपुरिया, सीए पवन अग्रवाल , बिनोद शाह , बबलू अग्रवाल, महावीर अग्रवाल1(अधिवक्ता), पवन सिंघानिया,सीताराम देबुका, सुशील रामराइका, आशीष खन्ना, सीए अंकित कुमार अग्रवाल, तुषार जिंदल, लाला जोशी, संतोष अग्रवाल, संजय शर्मा, निशा सिंघल, उषा चौधरी, सुमन झाझड़िया, ज्योति अग्रवाल, वीरेंद्र मूनका, राजेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल (अधिवक्ता), उत्कर्ष सिंघानिया, संजय अग्रवाल, राजेश शर्मा, शिवम चेतानी, कमल किशोर अग्रवाल, पवन अग्रवाल पप्पी, बिनोद डंगबाजिया, अमित शाह आदि ऊर्जावान युवा सदस्यों ने भागीदारी दर्ज कराई।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now