Jamshedpur. पिछली पीएचडी प्रवेश परीक्षा (केयूपीटी-2022) को रद्द कर दिये जाने के बाद Kolhan University ने राजभवन के निर्देश पर फिर से इस परीक्षा का नया कैलेंडर जारी कर दिया है. यह परीक्षा 3 दिसंबर को होगी. इस घोषणा के साथ ही परीक्षा की निगरानी के लिए कुलपति की अध्यक्षता में एक कोर कमेटी का गठन कर दिया गया है. इसी कमेटी की देखरेख में एडमिशन भी संपन्न होगा.
परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इसकी अंतिम तिथि 3 नवंबर है. परीक्षा व एडमिशन को लेकर गठित कोर कमेटी के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति होंगे. वहीं डीएसडब्ल्यू समेत अन्य पदाधिकारियों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के नैक को-ऑर्डिनेटर मेंबर सेक्रेटरी होंगे.
परीक्षा के आवेदन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. लेकिन परीक्षा की अधिसूचना उन परीक्षार्थियों के संबंध में कोई उल्लेख नहीं है, जो पिछले वर्ष आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे और उसे हाल ही में राजभवन के निर्देश पर रद्द कर दिया गया है. साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से घोषणा की गयी थी कि ऐसे परीक्षार्थी निःशुल्क आवेदन कर सकेंगे.