Jamshedpur. जमशेदपुर को जल्द ही इंडस्ट्रियल टाउन घोषित किया जा सकता है. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा कैबिनेट के लिए इससे संबंधित प्रस्ताव भी तैयार किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि 18 अक्तूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को लाने की तैयारी थी, लेकिन विभाग ने इसेअगली कैबिनेट के लिए टाल दिया है. जानकारी के अनुसार 15 नवंबर तक प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा.
नगर विकास विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव में कहा गया है कि जमशेदपुर नगर निगम नहीं बनेगा, बल्कि पूरी तरह से इंडस्ट्रियल टाउन बनेगा. इसमें टाटा लीज एरिया के अलावा गैर टाटा लीज एरिया को भी शामिल करने की बात है.
टाटा स्टील के साथ मिल कर जिला प्रशासन की एक कमेटी इसका संचालन करेगी. इस कमेटी का नाम जमशेदपुर इंडस्ट्रियल टाउनशिप होगा. कमेटी और इंडस्ट्रियल टाउन बनाने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. जमशेदपुर इंडस्ट्रियल टाउनशिप कमेटी मेंराज्य सरकार, उद्योगों के प्रतिनिधि और शहर के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इंडस्ट्रियल टाउन कमेटी के चेयरमैन पूर्वी सिंहभूम के डीसी होंगे.