सिलीगुड़ी. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा सोमवार सुबह दुर्घटना के बाद आठ शवों को सरकारी उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनबीएमसीएच) लाया गया था। वहीं, दो घायल व्यक्तियों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
एनबीएमसीएच के छात्र मामलों के डीन डॉक्टर संदीप सेनगुप्ता ने बताया, “मृतकों में छह साल की एक बच्ची भी शामिल है, जिसे “गंभीर हालत” में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा, “लड़की के पैरों में फ्रैक्चर था और उसके शरीर में कुछ अंदरूनी चोट थी. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. संदीप सेनगुप्ता ने बताया कि रेल दुर्घटना के बाद सोमवार को 37 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी.
उन्होंने कहा, ‘‘तीन व्यक्ति ट्रॉमा केयर यूनिट में हैं। उनकी सर्जरी हुई है. कुछ मरीजों को फ्रैक्चर है। उनमें से अधिकांश को मामूली चोटें हैं। हमारी चुनौती उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के साथ घर वापस भेजना है. हमारी टीम अथक प्रयास कर रही है. सोमवार सुबह सिलीगुड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से 30 किलोमीटर दूर रंगापानी के पास एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी थी.