जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय अंतर्गत बिना नक्शा स्वीकृत कराए अथवा स्वीकृत नक्शा का विचलन होने की शिकायत के बावजूद वहीं अवैध निर्माण पूरा हो रहा हैं जिसे कार्यालय का संरक्षण प्राप्त है!
ऐसा ही एक उदाहरण JNAC एरिया के Holding number 720,New सीतारामडेरा में लिली बेकरी के बगल में देखने को मिला l
उपरोक्त होल्डिंग पर बिना JNAC से नक्शा स्वीकृत कराएं अथवा स्वीकृत नक्शा का विचलन कर G+5 बहुमंजिला भवन निर्माण कराए जाने की शिकायत पत्र कई माह पूर्व जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को दी गई थी, पर संभवत:अधिकारियों एवम कर्मचारियों के मिलीभगत के कारण मुख्य सड़क पर बन रहे इस अवैध भवन निर्माण पर कोई करवाई नहीं की गई l
वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उन स्थानों पर काम रोकवाने के लिए एड़ी-चोटी एक कर देते हैं जहां से उनका तालमेल नहीं बैठ पाता हैl सूत्रों का कहना है कि तालमेल नहीं बैठने पर अधिकारी एवं कर्मचारी दिन के उजाले में अगर फुर्सत न भी मिले तो रात में भी जांच हेतु पहुंच जाते हैं l
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारी को ऑफिस में बैठे-बिठाये मिल रहे जन शिकायत पर कार्रवाई करने तथा सरकारी राजस्व की बढ़ोतरी करने में क्या परेशानी है यह समझ से पड़े हैंl
कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी सरकारी राजस्व की चोरी पर क्यों मौन है? यह जांच का विषय है l
कुमार मनीष,9852225588