- शिक्षा मंत्रालय बोला-यूजीसी नेट परीक्षा को छात्रहित में किया गया रद्द
New Delhi. यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले में सीबीआइ ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यूजीसी को ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से जरूरी सूचनाएं मिलीं कि प्रश्न-पत्र डार्कनेट पर उपलब्ध हैं और कथित तौर पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर 5-6 लाख रुपये में बेचे जा रहे हैं. सीबीआइ अपराधियों को पकड़ने के लिए अपने स्वयं के ‘डार्कनेट एक्सप्लोरेशन सॉफ्टवेयर और सिस्टम’ शुरू करते हुए आइ4सी के साथ निकट समन्वय में काम करेगी. यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द किये जाने के एक दिन शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली थी, बल्कि उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए छात्रों के हितों को देखते हुए इसे रद्द किया गया. परीक्षा की नयी तिथि जल्द घोषित की जायेगी.