गुरुचरण नायक पर हुए हमले को लेकर एनआईए ने दर्ज की थी प्राथमिकी
चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा जांच (एजेंसी) एनआईए की टीम टेरर फंडिंग मामले में छापेमारी कर रही है.
एनआईए गुरुवार सुबह मनोहरपुर पहुंची और जोगेश्वर भट्ठा में नक्सलियों से जुड़े फंडिंग व पूर्व विधायक गुरु चरण नायक पर हुए नक्सली हमला लेकर जांच के लिए पहुंची है. हालांकि, पुलिस पदाधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए हमला मामले में एआईए ने मिसिर बेसरा समेत कई नक्सलियों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले की जांच में एआईए ने पाया था कि उन पर हमले की योजना सुनियोजित थी. जांच के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने तीन आरोपियों को लेकर पूछताछ भी की थी.
झारखंड में बेहद एक्टिव है एनआईए
दरअसल, बीते कई दिनों से एनआईए की टीम झारखंड में बेहद एक्टिव है और टेरर फंडिंग समेत कई मामलों की जांच कर रही है. कुछ दिन पहले भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम के कई ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान कई नक्सली गिरफ्तार हुए थे. उनके ठिकानों से जरूरी दस्तावेज और उपकरण बरामद हुए थे.
कुमार मनीष,9852225588