Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur News:जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत बिस्तुपुर के कमानी सेंटर एवम अन्य स्थानों पर फर्जी टिकट से हो रही हैं पार्किंग वसूली? राजस्व चोरी के मामले पर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन, JNAC तथा GST डिपार्टमेंट करेगी कार्रवाई!

 

Jamshedpur: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत बिस्तुपुर के कमानी सेंटर एवम अन्य स्थानों पर फर्जी टिकट से पार्किंग वसूली की जानकारी प्राप्त हुई हैl

लहर चक्र संवाददाता द्वारा इस संदर्भ में जब पार्किंग एजेंटो के पास वसूली के लिए प्रयोग होने वाले पार्किंग टिकट का अवलोकन किया तो पाया कि पार्किंग एजेंट के पास जो टिकट था उस पर ना तो किसी प्रकार का सीरियल नंबर था और ना ही उस पर जीएसटी नंबर अंकित थाl

पार्किंग वसूली एजेंट के हाथ में जो टिकट था उस पर Jamshedpur Notified Area मात्र लिखा था अर्थात उस पर कमेटी शब्द गायब थाl

पार्किंग एजेंट से जब ठेकेदार का नाम तथा फॉर्म का नाम जानने का प्रयास किया तो किसी ने ठेकेदार के संदर्भ में ऑन रिकॉर्ड कुछ नहीं बताया बल्कि ऑफ रिकॉर्ड दबे जुबान बताया कि किसी बड़े राजनेता नेता के करीबी सोनकर एवं जायसवाल बंधु के द्वारा वसूला जा रहा है l

जीएसटी कार्यालय से चंद मिनट की दूरी पर बिष्टुपुर पार्किंग एरिया में इस प्रकार जीएसटी चोरी का खेल जीएसटी अधिकारियों के संज्ञान में नहीं आ रहा है, यह आश्चर्य की बात है!

लहर चक्र संवाददाता को स्थानीय लोगों ने बताया की बिष्टुपुर पार्किंग एजेंट के द्वारा कंपनी क्वार्टर के सामने खड़े वाहनों से भी जबरन पार्किंग शुल्क वसूली जाता है, जिससे यह कयास लगाया जाता है कि किसी फर्जी व्यक्ति अथवा संस्थान के द्वारा बिना JNAC की अनुमति के पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है, जो जांच का विषय है l
उपरोक्त राजस्व चोरी के मामले पर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन, JNAC तथा GST डिपार्टमेंट क्या कार्रवाई करती है, यह समय के गर्त में हैl

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now