रांची. झारखंड में चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार देर शाम राजभवन पहुंचे चंपई ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया.वहीं दूसरी ओर खबर है कि हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री का दावा पेश कर दिया है. सीएम ने देर शाम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के
रांची लौटने के बाद राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपा. उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी अब्दुल मीर समेत तमाम नेता मौ जूद थे.
हेमंत सोरेन ने अपने विधायकों के समर्थन का दावा पेश करते हुए सरकार बनाने का प्रस्ताव भी राज्यपाल को दिया गया. हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से आग्रह किया कि तत्काल वे लोग शपथ लेने को तैयार हैं. बताया जाता है कि विधायकों की परेड भी करा दी गई है. अब नये सीरे से मंत्रीमंडल का गठन किया जायेगा.