- बंटी शर्मा को हिरासत में लेकर – सीबीआइ अधिकारी पटना चले गये. शनिवार को विशेष अदालत में पेश किया जायेगा
धनबाद . नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआइ ने शुक्रवार को धनबाद से बंटी को गिरफ्तार किया है. बंटी बिहार के जहानाबाद जिले का रहने वाला है. बंटी शर्मा को हिरासत में लेकर सीबीआइ अधिकारी पटना चले गये. उसे शनिवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा. नीट मामले में धनबाद से सीबीआइ की यह दूसरी गिरफ्तारी है. दो दिन पहले सीबीआइ ने धनबाद के सरायढ़ेला बापू नगर निवासी अमन सिंह को गिरफ्तार किया था. अमन सिंह को रिमांड पर लेकर सीबीआइ पटना में पूछताछ कर रही है.
बुधवार से कैंप कर रही थी सीबीआई की टीम
सीबीआइ की टीम बुधवार से धनबाद में कैंप की हुई है. उस दिन सीबीआइ की टीम ने एक साथ अमन सिंह के घर के अलावा गोविंदपुर स्थित बंटी सिंह उर्फ बंटी शर्मा के घर पर छापामारी की थी, लेकिन बंटी भागने में सफल रहा था. बाद में सीबीआइ की टीम ने उसकी एक गाड़ी को जब्त कर लिया था. उसके बाद से सीबीआइ की टीम उसे तलाश रही थी. सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की रात टीम ने झरिया में एक व्यक्ति के घर से बंटी को हिरासत में लिया है