बादामपहाड़. जगन्नाथ पुरी में होने वाली रथ यात्रा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया था, जिसका शुभारंभ शनिवार को किया गया.
पुरी के लिए रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन को बादामपहाड़ स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ओडिशा के वन पर्यावरण मंत्री गणेश राम सिंह ने ट्रेन को झंडी दिखायी.मौके पर पूर्व विधायक प्रहलाद पूर्ति भी मौजूद थे.
पहली बार बादामपहाड़ से पुरी के लिए रथयात्रा स्पेशल ट्रेन चलायी गयी है. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जारी समय सारिणी अनुसार यह ट्रेन दो फेरे लगाएगी. इस ट्रेन का हल्दीपोखर, टाटा, घाटशिला और चाकुलिया में ठहराव होगा.
स्पेशल ट्रेन की यह होगी टाइमिंग
बादामपहाड़ से पुरी के लिए चलने वाली ट्रेन का नंबर 08379 होगा. बादामपहाड़ स्पेशल ट्रेन 6 और 14 जुलाई को पुरी के लिए खुलेगी. वहीं पुरी-बादामपहाड़ स्पेशल ट्रेन 8 और 16 जुलाई को खुलेगी. यह ट्रेन टाटानगर से होकर चलेगी.
यह ट्रेन 10 कोच की होगी. बादामपहाड़-पुरी स्पेशल बादामपहाड़ से 6 और 14 जुलाई को सुबह 6 बजे खुलेगी, टाटानगर में यह ट्रेन रात 8:20 बजे पहुंचेगी. यहां 20 मिनट ठहरने के बाद ट्रेन रात 8:40 बजे पुरी के लिए खुलेगी. ट्रेन पुरी रात 9:15 बजे पहुंचेगी. दूसरी ओर से ट्रेन संख्या 08380 पुरी-बादामपहाड़ एक्सप्रेस 8 और 16 जुलाई को रात 2:30 बजे पुरी से खुलेगी जो टाटानगर दोपहर 2:10 बजे पहुंचेगी. दोपहर 2:30 बजे बादामपहाड़ के लिए रवाना होगी। बादामपहाड़ में यह ट्रेन रात 6:15 बजे पहुंचेगी.